शेयर बाजार में अशोल लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 17.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 5% से अधिक चढ़ गया है। यह आज सुबह 11:20 बजे 2.90% की बढ़त के साथ 17.75 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 167 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
अक्टूबर-दिसंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 20% घट कर 1969 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 2450 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2014)
Comments