अडानी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) ने आईपीपी (IPP) के जरिये पूँजी जुटायी है।
अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने आईपीपी (इंस्ट्टीट्यूशनल प्लेसमेंट प्रोग्राम) कार्यक्रम के तहत 1000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
गौरतलब है कि कंपनी के बोर्ड निदेशकों की वित्त समिति ने आईपीपी के तहत पूँजी जुटाने के लिए 150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एक रिजोल्यूशन को मंजूरी दी थी।
कंपनी के आईपीपी कार्यक्रम को घरेलू और वैश्विक संस्थागत निवेशकों की ओर से बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने सेबी (SEBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रमोटरों की शेयरधारिता 77.5% से घटा कर 75% कर दी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.85% के नुकसान के साथ 148.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जून 2013)
Add comment