शेयर मंथन में खोजें

सोना (Gold), चाँदी (Silver) खरीदें : रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।

इसके मुताबिक सोना को 28980 रुपये के आसपास खरीद कर 29250 और 29450 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28850 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।

चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 44200 रुपये के आसपास खरीद कर 45250 और 45900 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 43500 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 441 रुपये के आसपास खरीद कर 448 और 452 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 438 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।  
जस्ता (Zinc) में भी आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 124.50 रुपये के आसपास खरीद कर 126.25 रुपये और फिर 127.40 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 123.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें। 
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी खरीदारी की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 104.50 रुपये के आसपास खरीद कर 106.25 और 107.30 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 103.50 रुपये के नीचे चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2014) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"