एसबीआई क्वांट फंड : लंबे समय में मिल सकता है अच्छा मुनाफा, 5000 रुपये से शुरू करें निवेश
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एसबीआई क्वांट फंड के नाम से एक नया फंड ऑफर पेश किया है। इसमें 4 दिसंबर से अभिदान शुरू हो चुका है और 18 दिसंबर 2024 को बंद होगा। इस फंड में आप कम से कम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसका बेंचमार्क इंडेक्स BSE 200 TRI है। वहीं, इस स्कीम के फंड मैनेजर सुकन्या घोष और प्रदीप केसवन (ओवरसीज फंड) हैं।