कारु कुमार : गेल इंडिया पर आपकी क्या राय है? मैंने इसे 227 रुपये के भाव पर खरीदा है।
Expert Prakash Diwan: गेल इंडिया के पास आधारभूत ढाँचा पहले से मौजूद है। ऐसा माना जा रहा है कि गैस के दामों में भारी कटौती आयेगी। इनका पाइपलाइन का नेटवर्क बहुत अच्छा है और आने वाले समय में कंपनी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। मेरे हिसाब से बहुत अच्छा स्टॉक है और इसे आप नीचे के भावों पर और जोड़ भी सकते हैं। मुझे लगता है कि आपको अभी इंतजार करना चाहिए और नीचे के स्तरों पर और खरीदना चाहिए। लंबी अवधि में ये अच्छे प्रतिफल दिलायेगा।
(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)