बुधवार 01 मई को महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
दोनों प्रमुख सूचकांकों, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE), के साथ ही धातु और सर्राफा सहित थोक कमोडिटी बाजार में कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा विदेशी मुद्रा और कमोडिटी वायदा बाजारों में भी कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी।
इससे पहले सोमवार 29 अप्रैल को मुम्बई में मतदान के कारण भी बाजार बंद रहा था।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,067.33 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 39,056.92 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,753.46 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 35.78 अंक या 0.09% की कमजोरी के साथ 39,031.55 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,754.65 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,748.75 पर खुल कर 6.50 अंक या 0.05% की गिरावट के साथ 11,748.15 पर बंद हुआ।
प्रमुख सूचकांकों की तुलना में छोटे-मँझोले बाजारों में अधिक कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.91% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.49% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.16% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.27% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 01 मई 2019)
Add comment