Stock Market Analysis: क्यों गिरा शेयर बाजार, अभी और कितनी गिरावट बाकी?- सिद्धार्थ खेमका
Expert Siddharth Khemka: बाजार में काफी समय से तेजी बनी हुई थी। निफ्टी ने पिछले एक साल में तकरीबन 30% प्रतिफल दिया है। बाजार की इस तेजी को वैश्विक कारणों से समर्थन मिला। निफ्टी में वित्त वर्ष 2024 में 26% तक आय वृद्धि देखने को मिली थी।