रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत गिरावट के साथ होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2526 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2506 और उसके बाद 2492 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2542-2556 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3049 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3036 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3024 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3060-3074 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत गिरावट के साथ होगी, हालाँकि बाद में यह वापसी कर सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 664.55 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 662.50 पर समर्थन मिलेगा और फिर 659.40 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 667-669.60 पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत गिरावट के साथ होगी, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 16457 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 16364 और उसके बाद 16276 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर 16570-16656 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 25053 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 24880 पर समर्थन मिलेगा और फिर 24694 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 25280 और 25520 पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 2734 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2718 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2703 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2748-2762 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2011)
Add comment