शेयर मंथन में खोजें

सोयाबीन (Soybean) में गिरावट; जीरा (Jeera) में उतार-चढ़ाव: रेलिगेयर (Religare)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में गिरावट आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2499 रुपये था।

रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 2484 और उसके बाद 2471 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 2511-2518 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3007 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2976 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2965 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3015-3026 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 660.75 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 655 पर समर्थन मिलेगा और फिर 650 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 664-667 पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत गिरावट के साथ होगी, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15960 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15840 और उसके बाद 15718 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर 16068-16156 पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) की शुरुआत गिरावट के साथ होगी, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 24051 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 23820 पर समर्थन मिलेगा और फिर 23688 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 24200 और 24340 पर बाधा है।
चना (Chana) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसकी शुरुआत गिरावट के साथ होगी, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 2625 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 2594 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 2577 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 2642-2654 पर बाधा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2011)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"