रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की संभावना है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3233 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3204 और 3174 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3268 और फिर 3296 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज कमजोर शुरुआत के बाद इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 4099 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4068 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4034 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4134 और 4170 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) मजबूत शुरुआत के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 649 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 644.40 और फिर 641 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 654 रुपये और 659.60 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती की संभावना है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14450 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14325 और उसके बाद 14240 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14540 रुपये पर और बाद में 14660 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) भी शुरुआत में मजबूत रहेगी हालाँकि बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 43830 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 43640 पर समर्थन मिलेगा और फिर 43460 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 44080 और 44240 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4522 रुपये था। आज इसे 4504 और उसके बाद 4477 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4548 और 4588 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2012)
Comments