रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3412 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3390 और 3366 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3449 और फिर 3486 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज मजबूत शुरुआत के बाद इसमें कमोजरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 4278 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4256 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4241 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4299 और 4326 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूत शुरुआत के बाद गिरावट के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 693 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 688 और फिर 686 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 697 रुपये और 704 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14642.50 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14560 और उसके बाद 14480 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14740 रुपये पर और बाद में 14840 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 42175 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 41700 पर समर्थन मिलेगा और फिर 41520 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 42540 और 42760 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4381 रुपये था। आज इसे 4354 और उसके बाद 4336 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4408 और 4426 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2012)
Add comment