रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में पूरे दिन कमजोरी के संकेत हैं।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3322 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3261 और 3201 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3343 और फिर 3355 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी पूरा दिन कमजोरी रहेगी। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 4158 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4112 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4060 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4190 और 4210 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी रहेगी। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 663.90 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 655 और फिर 646 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 668 रुपये और 672 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14745 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14640 और उसके बाद 14560 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14860 रुपये पर और बाद में 14940 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 42420 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 42040 पर समर्थन मिलेगा और फिर 41700 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 42640 और 42960 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4276 रुपये था। आज इसे 4244 और उसके बाद 4206 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4298 और 4326 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2012)
Comments