रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3323.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3304 और 3260 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3350 और फिर 3384 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 4189 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4160 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4120 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4208 और 4242 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 677.85 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 672 और फिर 663 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 687 रुपये और 692 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15050 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14920 और उसके बाद 14835 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15180 रुपये पर और बाद में 15280 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 42645 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 42320 पर समर्थन मिलेगा और फिर 42040 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 42960 और 43180 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4385 रुपये था। आज इसे 4356 और उसके बाद 4337 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4412 और 4444 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2012)
Add comment