रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3215 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3194 और 3146 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3242 और फिर 3257 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 4190 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4130 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4090 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4216 और 4243 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद मजबूती की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 710.10 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 706 और फिर 698 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 715 रुपये और 722 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14835 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14720 और उसके बाद 14635 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14960 रुपये पर और बाद में 15060 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद गिरावट की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 38150 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 37560 पर समर्थन मिलेगा और फिर 37200 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 38440 और 38640 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4238 रुपये था। आज इसे 4204 और उसके बाद 4174 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4264 और 4288 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2012)
Add comment