रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3255 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3239 और 3221 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3280 और फिर 3296 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 4111 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4086 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4043 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4135 और 4150 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 730.35 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 726 और फिर 721 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 733 रुपये और 736 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14345 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14240 और उसके बाद 14160 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14435 रुपये पर और बाद में 14515 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद सुधार हो सकता है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 37870 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 37500 पर समर्थन मिलेगा और फिर 37040 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 38260 और 38540 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4249 रुपये था। आज इसे 4222 और उसके बाद 4194 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4274 और 4298 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2012)
Add comment