रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3112 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3080 और 3056 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3132 और फिर 3156 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 4161 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4132 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4108 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4194 और 4222 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 692.85 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 688 और फिर 682 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 698.20 रुपये और 703 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14107.50 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14020 और उसके बाद 13920 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14195 रुपये पर और बाद में 14262 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद गिरावट की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 37800 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 37400 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36840 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 38140 और 38480 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में शुरुआती कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4094 रुपये था। आज इसे 4056 और उसके बाद 4018 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4126 और 4154 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2012)
Add comment