रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3199 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3180 और 3157 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3230 और फिर 3258 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 4189 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4170 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4140 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4220 और 4272 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 717.60 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 713 और फिर 710 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 725 रुपये और 732 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15155 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15015 और उसके बाद 14950 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15320 रुपये पर और बाद में 15440 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 34110 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 33800 पर समर्थन मिलेगा और फिर 33440 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34540 और 34780 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4054 रुपये था। आज इसे 4032 और उसके बाद 3990 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4084 और 4108 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2012)
Add comment