रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत गिरावट के साथ होगी।
हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3325 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3301 और 3280 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3440 और फिर 3364 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी गिरावट के बाद वापसी कर सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 4144 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4105 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4044 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4164 और 4177 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि के बाद इसमें वापसी हो सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 710.05 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 707 और फिर 702 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 711 रुपये और 713 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत होगा, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15485 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15320 और उसके बाद 15240 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15640 रुपये पर और बाद में 15880 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद कमजोरी की आने संभावना है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 34465 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34060 पर समर्थन मिलेगा और फिर 33840 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34740 और 35060 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4000 रुपये था। आज इसे 3972 और उसके बाद 3956 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4018 और 4038 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2012)
Add comment