रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी।
लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3313 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3299 और 3277 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3327 और फिर 3351 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद कमजोर हो सकता है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 4088 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4071 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4044 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4116 और 4136 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन के बाद इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 697.90 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 694 और फिर 690 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 702 रुपये और 704 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15290 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15185 और उसके बाद 15110 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15385 रुपये पर और बाद में 15440 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद कमजोरी आने की संभावना है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 34370 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34060 पर समर्थन मिलेगा और फिर 33740 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34720 और 34940 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3940 रुपये था। आज इसे 3914 और उसके बाद 3874 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3968 और 3998 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2012)
Add comment