रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में तेजी रहेगी।
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3403 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3375 और 3348 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3435 और फिर 3478 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी मजबूती रहने की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 4118 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4103 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4089 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4146 और 4168 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में तेजी रह सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 713.80 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 709 और फिर 706 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 721 रुपये और 727 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15440 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15340 और उसके बाद 15275 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15560 रुपये पर और बाद में 15640 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती आने की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 34500 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34240 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34060 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34820 और 35060 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) आज बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3957 रुपये था। आज इसे 3938 और उसके बाद 3914 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3980 और 3998 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2012)
Add comment