रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3399 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3360 और 3331 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3426 और फिर 3451 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 4089 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4062 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4014 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4110 और 4127 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद सुधार आ सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 711.95 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 708 और फिर 705 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 715 रुपये और 717 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज शुरुआत में कमजोरी के बाद यह मजबूती रहेगा। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15352 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15280 और उसके बाद 15140 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15380 रुपये पर और बाद में 15410 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 34605 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34490 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34330 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34780 और 34990 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3947 रुपये था। आज इसे 3919 और उसके बाद 3878 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3963 और 3984 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2012)
Add comment