शेयर मंथन में खोजें

मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। 
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3440.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3419 और 3396 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3460 और फिर 3484 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 4139 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4121 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4098 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 4166 और 4196 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 715.80 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 713 और फिर 710 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 721 रुपये और 727 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15383 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15310 और उसके बाद 15250 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15460 रुपये पर और बाद में 15630 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में पूरे दिन मजबूती रहने की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 35155 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34900 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34780 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35800 और 36150 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3982 रुपये था। आज इसे 3965 और उसके बाद 3950 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4028 और 4067 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2012)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"