रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3367.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3346 और 3319 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3391 और फिर 3426 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 4242 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4216 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4204 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4277 और 4298 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 702.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 700 और फिर 695 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 707 रुपये और 710 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15802.50 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15680 और उसके बाद 15600 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15860 रुपये पर और बाद में 15930 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 35810 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35430 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35160 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36000 और 36300 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में पूरे दिन मजबूती रहने की उम्मीद है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4018 रुपये था। आज इसे 4008 और उसके बाद 3994 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4042 और 4092 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2012)
Add comment