रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3286 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3264 और 3244 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3316 और फिर 3334 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 4240 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4217 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4204 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4260 और 4284 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) कमजोरी के बाद सुधार की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 704.55 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 702 और फिर 698.40 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 706.20 रुपये और 708.80 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15585 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15480 और उसके बाद 15415 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15675 रुपये पर और बाद में 15780 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 34805 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34440 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34120 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35180 और 35340 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी रहेगी, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4028 रुपये था। आज इसे 4008 और उसके बाद 3990 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4048 और 40682 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2012)
Add comment