रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, लेकिन बाद में इसमें गिरावट की संभावना है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3258 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3237 और 3217 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3276 और फिर 3294 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद सुधार के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3427 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3408 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3388 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3438 और 3456 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रहेगा लेकिन बाद में इसमें गिरावट रहने की संभावना है।
एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 706.80 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 703.80 और फिर 700.20 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 709 रुपये और 712 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि इसमें दिन भर कोई खास हलचल नहीं रहेगी। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13495 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13400 और उसके बाद 13340 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13565 रुपये पर और बाद में 13635 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को यह 35940 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 35720 पर समर्थन मिलेगा और फिर 35460 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 36160 और 36320 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3406 रुपये था। आज इसे 3382 और उसके बाद 3364 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3424 और 3438 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2013)
Add comment