रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3321 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3287 और 3264 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3335 और फिर 3352 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3470 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3435 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3419 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3483 और 3496 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद सुधार की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 708.8 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 704 और फिर 698 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 711 रुपये और 713 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13270 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13165 और उसके बाद 13080 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13380 रुपये पर और बाद में 13460 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकती है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 38065 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 37840 पर समर्थन मिलेगा और फिर 37620 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 38260 और 38460 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3474 रुपये था। आज इसे 3454 और उसके बाद 3437 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3492 और 3512 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2013)
Add comment