रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3303 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3287 और 3271 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3329 और फिर 3346 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3404 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3388 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3374 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3422 और 3437 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 686.3 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 682 और फिर 676 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 690 रुपये और 694 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत रहेगा लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13020 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12945 और उसके बाद 12880 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13160 रुपये पर और बाद में 13250 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद कमजोरी के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 37900 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 37640 पर समर्थन मिलेगा और फिर 37480 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 38140 और 38320 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3356 रुपये था। आज इसे 3332 और उसके बाद 3316 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3370 और 3388 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2013)
Add comment