रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3250 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3215 और 3182 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3266 और फिर 3286 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 3376 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3362 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3334 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3385 और 3397 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 668.75 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 664 और फिर 658 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 671 रुपये और 674 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12845 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12760 और उसके बाद 12640 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12915 रुपये पर और बाद में 12965 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 34800 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34520 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34240 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 35080 और 35340 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3363 रुपये था। आज इसे 3347 और उसके बाद 3326 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3384 और 3398 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2013)
Add comment