रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3390 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3357 और 3337 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3412 और फिर 3434 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी मजबूती के बाद गिरावट के संकेत है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3410 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3400 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3385 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3427 और 3442 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 683.9 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 681 और फिर 678 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 687 रुपये और 692 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13035 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12935 और उसके बाद 12875 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13130 रुपये पर और बाद में 13220 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में भी शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 34710 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34440 पर समर्थन मिलेगा और फिर 34140 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34980 और 35200 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है, बाद में मजबूती के संकते हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3313 रुपये था। आज इसे 3284 और उसके बाद 3268 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3332 और 3346 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2013)
Add comment