रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3420 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3403 और 3376 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3430 और फिर 3454 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 3387 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3369 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3348 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3400 और 3420 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में बुधवार को इसका बंद भाव 674.8 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 672 और फिर 664 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 677 रुपये और 680 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12960 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12880 और उसके बाद 12810 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13065 रुपये पर और बाद में 13145 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में बुधवार को यह 34500 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 34220 पर समर्थन मिलेगा और फिर 33920 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34720 और 34960 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के बाद सुधार के संकेत हैं। बुधवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3309 रुपये था। आज इसे 3285 और उसके बाद 3272 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3326 और 3338 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2013)
Add comment