शेयर मंथन में खोजें

कमजोरी के बाद सँभलेगा चना (Chana)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 

गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3290 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3260 और 3218 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3328 और फिर 3356 पर बाधा है।  

सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी कमजोरी के बाद मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3403 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3374 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3344 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3428 और 3456 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) शुरुआत में बिना किसी हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 688 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 684.40 और फिर 682 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 690 रुपये और 694 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना के हलचल के रहेगा। इसके बाद इसमें मजबूती आ सकती है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13310 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13235 और उसके बाद 13145 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13420 रुपये पर और बाद में 13540 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में शुरुआत में कमजोरी के साथ मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3033 रुपये था। आज इसे 3012 और उसके बाद 2984 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3056 और 3078 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2013)
 

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"