रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3449.5 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3408 और 3370 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3482 और फिर 3530 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें भी बिना किसी हलचल के बाद मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3551 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3520 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3499 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3574 और 3603 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 663.8 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 660 और फिर 665 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 670 रुपये और 676 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी हलचल के बाद मजबूत रहेगा। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13430 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13340 और उसके बाद 13260 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13525 रुपये पर और बाद में 13620 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3086 रुपये था। आज इसे 3052 और उसके बाद 3028 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3116 और 3138 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2013)
Add comment