रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3856 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3820 और 3782 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3892 और फिर 3936 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 3850 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3822 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3788 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3872 और 3890 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 753 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 749.4 और फिर 746 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 756.6 रुपये और 760 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12560 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12480 और उसके बाद 12415 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12620 रुपये पर और बाद में 12660 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। शनवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3135 रुपये था। आज इसे 3112 और उसके बाद 3080 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3156 और 3172 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2013)
Add comment