रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3856 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3824 और 3788 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3888 और फिर 3912 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3820 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3792 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3764 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3854 और 3878 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 745 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 740.8 और फिर 738 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 748.8 रुपये और 752 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें दिन भर कमजोरी रहने के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 12400 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 12320 और उसके बाद 12240 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 12475 रुपये पर और बाद में 12520 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी की संभावना है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3117 रुपये था। आज इसे 3084 और उसके बाद 3064 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3146 और 3168 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2013)
Add comment