
एसएमसी ग्लोबल ने अपनी ताजा मासिक रिपोर्ट में कहा है कि फरवरी 2016 में सोने की कीमतों में पिछले महीने की तेजी के बरकरार रहने की संभावना है, क्योंकि सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी जारी रह सकती है।
इसके मुताबिक वैश्विक शेयर बाजार में जोखिम की धारणा से सोने की कीमतों को दिशा मिल सकती है। इसके साथ ही मध्य-पूर्व में भूराजनीतिक तनाव और भौतिक (फिजिकल) माँग में बढ़ोतरी के साथ ही कमजोर आर्थिक आँकड़ों के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। घरेलू बाजार में रुपये का कारोबार भी एक अहम कारक होगा, जो फरवरी में 65-70 रुपये के दायरे में रह सकता है।
एसएमसी का अनुमान है कि कॉमेक्स में सोने की कीमतें 1140-1250 डॉलर और एमसीएक्स में 26,800-29000 रुपये के दायरे में रह सकती हैं, जबकि चांदी की कीमतें कॉमेक्स में 14.00-17.00 डॉलर और एमसीएक्स में 33000-39000 रुपये के दायरे में रहने की संभावना है। निकट भविष्य में सोने और चांदी का अनुपात 73-82 के दायरे में रह सकता है।
साल 2015 में सोने की कीमत में लगभग 10% की गिरावट आयी थी। यह सोने में कमजोरी का लगातार तीसरा वर्ष था। मगर इस साल अब तक सोना शेयर बाजार की हलचलों और चीन में आर्थिक धीमेपन की चिंता से अभी तक लाभान्वित हुआ है और जनवरी 2016 में सोने की कीमतों में 6% की बढ़ोतरी हुई है। सोने में बढ़ते भरोसे के कारण विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट का स्वर्ण भंडार 2.15 करोड़ औंस हो गयी है, जो 5 नवंबर के बाद सबसे अधिक है।
हाल ही में अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और कहा है वह वैश्विक आर्थिक और वितीय घटनाक्रमों पर पैनी नजर रखे हुए है, जबकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर वह काफी आशान्वित है। हांगकांग में सोना पिछले हफ्ते वैश्विक बेंचमार्क की तुलना में 70 सेंट से 1.50 डॉलर तक के प्रीमियम पर बिका है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2016)