
भारत सरकार की ओर से घोषित सोवरेन गोल्ड बॉन्ड 2016-17 की चौथी सीरीज (Sovereign Gold Bond 2016-17 - Series IV) का इश्यू 27 फरवरी से खुल रहा है, जो 3 मार्च को बंद होगा।
इस इश्यू में 1 ग्राम या 1 यूनिट की कीमत 2,893 रुपये निर्धारित की गयी है। इसमें न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम का निवेश किया जा सकेगा। ये बॉन्ड 8 साल की अवधि के हैं, पर 5 साल के बाद निवेश निकालने का विकल्प मिलेगा।
सोवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकारी प्रतिभूतियाँ हैं, जिन्हें भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जारी किया है। सोवरेन गोल्ड बॉन्ड की एक यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर है। इस तरह ये यूनिटें भौतिक रूप से सोने में निवेश करने का विकल्प देती हैं। इन्हें एनएसई और बीएसई में सूचीबद्ध कराया जायेगा, जहाँ इन्हें खरीदा-बेचा जा सकेगा।
निवेशकों को सोवरेन गोल्ड बॉन्ड पर मिलने वाला प्रतिफल (रिटर्न) सोने की कीमत में होने वाले बदलाव से जुड़ा होगा। मगर निवेशकों को अपने आरंभिक निवेश पर सालाना 2.5% ब्याज मिलेगा, जो छमाही आधार पर देय होगा। इन बॉन्डों पर विमोचन राशि और ब्याज दोनों के लिए सार्वभौम गारंटी यानी सरकार की गारंटी होगी।
इन बॉन्डों पर मिले ब्याज पर टीडीएस की कटौती भी नहीं होगी। अवधि पूरी होने के बाद निकाले गये पैसों पर पूँजीगत प्राप्ति कर (कैपिटल गेन टैक्स) लागू नहीं होगा। वहीं अगर परिपक्वता अवधि से पहले पैसा निकाला जाये तो उस पर इंडेक्सेशन का लाभ मिलेगा।
(शेयर मंथन, 26 फरवरी 2017)