
सर्राफा की कीमतों के नरमी रुझान के साथ एक दायरे में रहने की संभावना है।
जबकि शुक्रवार को जारी नॉन फार्म पेरोल के बेहतर आँकड़ों और अगली दरों में ब्याज बैठक में दरों में बढ़ोतरी की आशंका से कीमतों पर दबाव रह सकता है। एमसीएक्स में सोने की कीमतें नरमी के बीच 30,250 रुपये तक लुढ़क सकती है, जबकि चांदी की कीमतों में भी 38,600 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। फरवरी में अमेरिकी रोजगार के अनुमान से बेहतर आँकड़ों के स्थिर रहने से आज सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। फरवरी में अमेरिकी रोजगार में लगभग डेढ़ वर्ष में सबसे अधिक रोजगार की बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने में कुल 3,13,000 लोगों को रोजगारी मिला। अमेरिकी रोजगार में बढ़ोतरी के बाद एशियाई बाजारों को राहत मिली है, जबकि मुद्रास्फीति के कमजोर रहने की आशंका और ब्याज दरों में अधिक तेजी से बढ़ोतरी से विश्व स्तर पर जोखिम कम हुआ है। उत्तर कोरिया के बीच तनाव कम होने की संभावना येन के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने के कारण आज सोने की कीमतों लगातार गिरावट जारी है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)