
स्पष्ट रुझान के अभाव में सर्राफा की कीमतों के एक दायरे में रहने की संभवना है।
आज अमेरिकी मुद्रास्फीति आँकड़ें काफी अहम हैं, जो इस महीने में ब्याज दरों के निर्णायक होगें। एमसीएक्स में सोने की कीमतें 30,450 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती है, जबकि चांदी की कीमतों में भी 38,950 रुपये तक बढ़त की संभावना है। डॉलर के कमजोर रहने और निवेशकों द्वारा अमेरिकी उपभोक्त मूल्य के आँकड़ों का इंतजार किये जाने के कारण आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। फेडरल रिजर्व के एक सर्वे के अनुसार अमेरिकी मुद्रास्फीति के अधिक रहने का अनुमान है, जिससे कीमतो पर दबाव पड़ सकता है। फरवरी में तुर्की ने सोने की अपनी होल्डिंग को 8.75 टन बढ़ा कर 590.997 टन कर लिया है अमेरिकी ट्रेजरी बांड यील्ड मामूली बदलाव के साथ 2.873% हो गया है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2018)