BSE Ltd Share Latest News: करेक्शन के बावजूद अब भी काफी महँगा है स्टॉक

व्रती सानू : एनएसई में नियामकीय बदलाव के बाद बीएसई के मूल्य में जो सुधार आया है उसे देखते हुए लंबी अवधि के लिए इस स्टॉक को किस स्तर पर खरीदना चाहिए?

Expert Shomesh Kumar: इसमें कोई दो राय नहीं कि बीएसई के भाव नीचे आये हैं, लेकिन इसके मूल्यांकन पर मुझे जो असुविधा थी वो अब भी कायम है। मेरे हिसाब से अब भी काफी महँगा है। बाजार अगर संभल गया और ऊपर की तरफ जाने लगा, तो उसका फायदा सभी स्टॉक को मिलेगा और इससे बीएसई में भी ट्रेडिंग उछाल आ सकती है। मगर लंबी अवधि में इसमें पैसा बनना मुश्किल है। मेरे हिसाब से इसे 40 गुना से ज्यादा वैलुएशन नहीं मिलना चाहिए। 

(शेयर मंथन, 18 मार्च 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)