शंकर शर्मा की चेतावनी - 2 साल में भारत की जीडीपी वृद्धि घट सकती है 4% पर !

Expert Shankar Sharma: मेरा मानना है कि बाजार को नयी तेजी के लिए वक्त देना पड़ेगा। आप यूँ समझिये कि आईसीयू की स्थिति से बाजार पहले अपने रूम में वापस आयेगा  और पूरी तरह ठीक होकर मैराथन दौड़ने में इसे समय लगेगा। इस मामले में ज्यादा आक्रामक नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा जीडीपी में निश्चित रूप से धीमापन आया है। पहले इसमें जहाँ 7.5-8% की दर से वृद्धि होती थी, वहीं ये 6% पर आ गयी है। इस विषय और जानकारी के लिए देखिये बाजार जीक्वांट इनवेस्टेक के संस्थापक शंकर शर्मा के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

(शेयर मंथन, 19 मार्च 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)