
रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने बीएसई को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की जानकारी दी है।
कंपनी ने ने 5 करोड़ रुपये के अत्याधिदान रखने के विकल्प के साथ 10 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं। यह डिबेंचर 16 मार्च, 2018 को परिपक्व होंगे और इन्हें बीएसई के डेब्ट मार्केट सेगमेंट पर सूचिबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) का शेयर 8.55 रुपये या 1.52% की कमजोरी के साथ 554.05 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 585.00 रुपये और निचला स्तर 303.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2016)