
Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि बाजार में अभी कुछ समय तक उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। लेकिन निफ्टी में 22000 से 23000 के बीच में निवेश करना तर्कसंगत फैसला होगा। बाजार में अगर वर्तमान स्तरों से और गिरावट आती है, तब भी ऊपर की चाल के लिए बहुत क्षमता है, जबकि गिरावट की स्तर सीमित है।
बाजार अभी ऊपर या नीचे 250 अंकों के अंतर के साथ 24000 के स्तर तक जा सकता है। लेकिन, इसका मतलब हमें ये नहीं समझना चाहिए कि वहाँ से बाजार में एकतरफा चाल शुरू हो जायेगी। कोई नहीं जानता कि 24000 के बाद बाजार किस तरफ जायेगा। निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)