बजाज हिंदुस्तान में जो तेजी दिखी थी, वो खत्म हो गयी है : शोमेश कुमार की सलाह

राहुल कुमार, दिल्ली: बजाज हिंदुस्तान शुगर (Bajaj Hindusthan Sugar) में 2-3 साल के नजरिये से निवेश करना कैसा रहेगा? सुझाव दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार: आप 2-3 साल के लिहाज से स्टॉक खरीदना चाहते हैं, तो कोई निवेश श्रेणी का स्टॉक लीजिये। बजाज हिंदुस्तान शुगर कंपनी में मुझे कुछ ऐसा नजर नहीं आ रहा है जिससे लगे कि यह कंपनी अब मुनाफा देने वाली बन गयी है। इस स्टॉक में जो भी तेजी आयी थी, वो खबर आधारित थी। अब वह असर भी खत्म हो गया है। इस स्टॉक में किसी भी लिहाज से पैसे लगाना चाहते हैं तो इसके 13 रुपये के स्तर को ध्यान में रखिये। इसके नीचे अगर यह बंद होता है तो इसे छोड़ देना बेहतर होगा।

#bajajsugarsharelatestnews #bajajsugarq1resultnews #bajajhindustansugarsharenews #bajajhindusthansugarresulttoday #bajajhindustanshareprice #bajajhindusthanshareprice target2025 #bajajhindustansharense #bajajhindustansharepricetarget2030 #bajajhindustansharepricehistory #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2022)