RBI Policy पर ICICI Direct के रिसर्च हेड पंकज पांडेय की राय

आईसीआईसीआई डायरेक्ट के रिसर्च हेड पंकज पांडेय का मानना है कि रिजर्व बैंक की हालिया मौद्रिक नीति की समीक्षा थोड़ी ज्यादा सतर्कता वाली है। केंद्रीय बैंक का सारा फोकस डॉलर की चाल और क्रूड के भाव पर है।

उसकी पैनी नजर इन दोनों में होने वाले हर बदलाव पर टिकी हुई है। उसका यह नजरिया आने वाले समय में किस तरह से आर्थिक समीकरणों पर असर डालेंगे ? इस विषय में और जानकारी के लिये देखिये निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#monetarypolicy #rbimonetarypolicy #rbipolicy #rbicreditpolicy #creditpolicy #monetarypolicyofrbi #rbimonetarypolicy2022 #rbimonetarypolicymeet #icicidirect #pankajpabdey

(शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2022)