Bazaar को PM Modi से आशा कितनी? कैसा हो सकता है आगामी budget 2023? – मयूरेश जोशी

वित्त मंत्री जी से हर सेक्टर को हर बजट में आशा होती है। मुझे लगता है कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए उन्हें कुछ सेक्टरों में खासतौर से विशेष ध्यान देना चाहिये।

बाजार के नजरिये से कुछ बातों पर स्पष्टता मिलनी चाहिये। इसके अलावा भी कई बातें हैं, जिन पर वित्त मंत्री को जरूर ध्यान देना चाहिये। इनके बारे में अगर आप भी जानना चाहते हैं तो विलियम ओ नील के इक्विटी रिसर्च हेड मयूरेश जोशी के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत जरूर देखें।

#budget2023india #budget2023highlights #budget2023indiadate #unionbudget202324 #budget2022pdf #incometaxbudget2023india #unionbudget2023 #budgetdate2023 #whenisbudget2023 #williamoneil #mayureshjoshi

(शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2022)