आरवीएनएल के स्टॉक में ट्रेडिंग करेक्शन का समय है : शोमेश कुमार की सलाह

देव पूजा: रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) में निवेश को लेकर सुझाव दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : आरवीएनएल के स्टॉक में अभी ट्रेडिंग करेक्शन लग रहा है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। अभी इसे 62 रुपये के स्तर पर जाकर रुकना चाहिये। इसके नीचे अगर ये खिसका तो लंबा चला जायेगा और फिर दिक्कत हो सकती है। 75-76 रुपये के स्तर से पहले इसका ऊपर ट्रेंड बहाल नहीं होगा। यह स्टॉक कंसॉलिडेट करेगा। बाकी इसमें कुछ खास परेशान होने जैसा नहीं है।

#rvnlsharelatestnews #rvnlsharenews #rvnlshare #rvnlsharenewstoday #rvnlshareprice #rvnlsharetarget #rvnlshareanalysis #rvnlsharepricetoday #rvnlsharereview #rvnlshareprediction #railvikasnigamsharenews #railvikasnigamlatestnews #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2022)