दिसंबर तिमाही के अच्छे नतीजे इस स्टॉक को और गति देंगे : शोमेश कुमार की सलाह

नंदलाल माहिया: मेरे पास गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के 40 शेयर 418 रुपये के भाव पर हैं, तीन वर्ष के लिए खरीदे हैं। आपकी सलाह क्या है ?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मेरे विचार से गोदरेज इंडस्ट्रीज के स्टॉक में आप बने रह सकते हैं, आगे जैसा आपको ठीक लगे वैसा करें। यह शेयर काफी तेजी से बढ़ गया है और इसमें अभी कूल ऑफ चल रहा है। मुझे लगता है कि 450 तक कूल ऑफ हो जाना चाहिये। इस कंपनी का दिसंबर तिमाही का नतीजा अगर अच्छा आ गया, तो ये स्टॉक भाग जायेगा। इसलिये इसे होल्ड कर के रख सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है।

#godrejindustriessharelatestnews #godrejindustriesshareanalysis #godrejindustriesshareprice #godrejindustriessharetarget #godrejaerospaceshareprice #godrejindustriesbonusshare #godrejinfotechshareprice #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2022)