लगातार गिरते US Market से Indian stock/Share Market को खतरा कितना - शोमेश कुमार

अमेरिकी बाजार में अगर डॉव जोंस की बात करें, तो इसमें गिरावट चल रही है। अभी बाजार में जितनी नकारात्मक संकेत चल रहे हैं, मार्च तक इसमें ठहराव आ जायेगा। इसका कारण यह है कि मार्च तक अमेरिका में ब्याज दरें सर्वोच्च स्तर पर होंगी।

बाजार भी उसके हिसाब से स्थिर हो गये होंगे। फिर यहाँ से हो सकता है कि बाजार कुछ समय के लिए कंसोलिडेशन में रहें या आगे की चाल चलें। मगर जो भी होगा वो अच्छा ही होगा। इस बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

#usstockmarket #usmarketlive #usmarketnews #marketaroundusclass7 #tomorrowmarketprediction #usstockmarketnews #dowjones #dowjonescrash #Stockmarket #stocks #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2022)