Mutual Funds SIP : एसआईपी शुरू करने के बाद उसकी राशि घटायी या बढ़ायी जा सकती है? -हर्षद चेतनवाला

एसआईपी शुरू कर ली और अब हम उसके हर महीने जाने वाली राशि को घटाना या बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिये किसी भी निवेशक को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह बहुत ही आसानी से और बहुत कम समय में किया जा सकता है।

इतना ही नहीं अगर निवेशक चाहें तो कुछ समय के लिये एसआईपी को रोक भी सकते हैं। अब ज्यादातर चीजें ऑनलाइन हो जाती हैं, तो इसके लिये ज्यादा भटकने की भी जरूरत नहीं है। एसआईपी के जरिये निवेश के बारे में और जानकारी के लिए जरूर देखिये माईवेल्थग्रोथ.कॉम के सह संस्थापक हर्षद चेतनवाला के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

#mutualfundkyahai #mutualfundmeinvestkaisekare #mutualfundinvestmentstrategy #mutualfundsvssharemarket #mutualfund #mutualfundsforbeginners #mutualfundkapaisakaisenikale #mutualfundsipinvestment #mutualfundssipinvestmentinhindi #mywealthgrowth #harshadchetanwala

(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2022)