Mutual Fund SIP : क्या एसआईपी बंद करके जमा हुई पूँजी को उसी फंड में निवेशित रखा जा सकता है? – हर्षद चेतनवाला

एसआईपी की अवधि पूरी हो चुकी है, तो क्या अब मुझे उसमें जमा पूँजी को निकालना होगा या मैं बिना एसआईपी चलाये उसमें निवेशित रह सकता हूँ? ऐसा सवाल बहुत से निवेशकों के मन में जरूर आता होगा।

यह कोई असाधारण बात नहीं है। इसके लिये ज्यादा परेशान होने की भी जरूरत नहीं है। आप निवेशित रहना चाहते हैं तो बेशक रह सकते हैं, मगर यह फैसला कुछ जरूरी बातों को समझने के बाद करना अच्छा होगा। इसके बारे में जानने के लिए और एसआईपी के जरिये निवेश की बारीकियाँ समझने के लिए जरूर देखिये माईवेल्थग्रोथ.कॉम के सह संस्थापक हर्षद चेतनवाला के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

#mutualfundkyahai #mutualfundmeinvestkaisekare #mutualfundinvestmentstrategy #mutualfundsvssharemarket #mutualfund #mutualfundsforbeginners #mutualfundkapaisakaisenikale #mutualfundsipinvestment #mutualfundssipinvestmentinhindi #mywealthgrowth #harshadchetanwala

(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2022)